एक सिनेमा थी , "सन ऑफ सरदार", नायक 'अजय देवगन' और नायिका 'सोनाक्षी सिन्हा' , वहा दृश्य कुछ और है ,दृश्य लगभग क़रीब क़रीब , एक नारियल जो कि नायक नायिका के लिए ट्रैन खिड़की के बाहर से अंदर लाने का प्रयास करता है l बहुत ही मजेदार दृश्य था जब भी वो सीन देखता हूं अभी भी फुल मज़ा आ जाता है l चाहे जैसे भी हो नारियल नायक के हाथ में आ जाता है , नायिका खुश हो जाती है,
…
वो सितारों की दुनिया थी, मेरे दोस्त
यहां सीन क़रीब क़रीब बराबर, नारियल भी था, ट्रैन भी, खिड़की भी है पर ऐसा कुछ हुआ नहीं, शायद यहीं फ़र्क है रील दुनियां और रीयल दुनियां में,
यहां नायक मैं हूं, नारिलय भी लाया हूं, ट्रेन से घर भी जा रहा हूं,
पर नारियल यहां स्टोरी, या मूवी रिव्यू के लिए नहीं लाया था, मुझे यहां पांच दिनों से फीवर थी, लगातार बुखार आ रहा था, मेरे बगल वाले को डेंगू हो गया, मैं भी घर की ओर निकाला अपना सावधानी करते हुए, इसलिए नारियल पानी पी की कुछ डेंगू से कुछ राहत मिले,
खैर आप सभी लोग स्वस्थ हैं , स्वस्थ रहें, मस्त रहे, और इस दीपावली वयस्त रहें
शुभ दीपावली l
Write a comment ...